Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 23 मार्च 2024

SSC GD Constable Recruitment 2024: एसएससी कांस्टेबल भर्ती के लिए 30 मार्च को दोबारा होगी परीक्षा, जानें वजह



SSC GD Constable Recruitment 2024: एसएससी कांस्टेबल भर्ती के लिए 30 मार्च को दोबारा होगी परीक्षा, जानें वजह


SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सचिवालय सुरक्षा बल में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती के लिए 16,185 अभ्यर्थियों के वास्ते 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित की गई थी।


एसएससी ने एक नोटिस में कहा, ‘हालांकि, उपरोक्त परीक्षा की समीक्षा में कई स्थानों पर तकनीकी समस्याएं देखी गईं, जिसके कारण कुछ चुनिंदा स्थानों/तिथियों/पालियों के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित करने की जरूरत महसूस की गई है।’ इसमें उन स्थानों और उम्मीदवारों का विवरण भी साझा किया गया जो पुन:परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।

नोटिस के अनुसार पटना, गया, लखनऊ, नई दिल्ली, गाजियाबाद, अहमदाबाद, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और वाराणसी से 16,185 से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने इन अभ्यर्थियों के लिए 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। एसएससी ने 20 मार्च के नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आगे की ताजा जानकारी हासिल करने के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।


आयोग ने कहा है कि केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों में सिपाही और एसएसएफ व असम राइफल्स में राइफलमैन के लिए एसएससी जीडी 2024 भर्ती की 30 मार्च को दोबारा होने वाली परीक्षा में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बैठने की अनुमति होगी जिन्हें 20 फवरी से 7 मार्च तक हुई कम्प्यूटर आधारित परीक्षा भाग लिया था।

आपको बता दें कि एसएससी जीडी 2024 परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कांस्टेबल की सीबीटी मोड से परीक्षा हुए दो सप्ताह से ज्यादा का वक्त निकल गया है लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं की गईं। उम्मीद है अब सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद यानी 30 मार्च की परीक्षा के बाद ही एसएससी जीडी कांसटेबल की आंसर की जारी की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें