स्कूल के 13 कमरों के तोडे़ ताले, सौ किलो गेहूं ले गए चोर
मालपुरा. उपखंड के लांबाहरिसिंह थाना अंतर्गत देवल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने शनिवार रात को निशाना बनाया। दीवार फांद कर अंदर घुसे परिसर में चोरों ने 13 कक्षा-कक्षों के ताले तोड़ दिए और पोषाहार कक्ष में रखे गेहूं को चोरी कर ले गए। रविवार को विद्यालय में खुले कक्षों को देखकर ग्रामीणों ने अध्यापकों को सूचना दी। तब जाकर घटना का पता चला। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि चोरों ने परिसर में बने 13 कक्षा -कक्षों के ताले तोड़ अंदर घुस गए।
दस्तावेज को खंगाला और पोषाहार कक्षा में रखे करीब सौ किलो गेहूं के दो कट्टे चुरा ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना को लेकर प्रधानाचार्य ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें