Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 14 अप्रैल 2024

शिक्षा विभाग; नए सत्र से 16 हजार कार्मिकों की सेवा पुस्तिका अपडेट रहेगी, फायदा- एसीपी और पदोन्नति में नहीं होगी देरी



 शिक्षा विभाग; नए सत्र से 16 हजार कार्मिकों की सेवा पुस्तिका अपडेट रहेगी, फायदा- एसीपी और पदोन्नति में नहीं होगी देरी

जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत 16 हजार कार्मिकों के लिए राहत की खबर है। अब उनकी सेवा पुस्तिका नए सत्र से पहले अपडेट होगी, जिससे उन्हें समय-समय पर मिलने वाले परिलाभ एसीपी (चयनित वेतनमान) और पदोन्नति आदि में अनावश्यक देरी नहीं होगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) ने सभी संस्था प्रधानों एवं कार्यालयाध्यक्षों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर पर संबंधित कार्मिक की सेवा पुस्तिका अप टू डेट करें। इसकी सूचना ब्लॉक के सीबीईओ को भिजवाएं। जिले में 1426 स्कूलों में से 333 संस्थाप्रधानों ने सूचना भिजवा दी। शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी उन शिक्षकों को झेलनी पड़ती है, जिनका वेतन दूसरी स्कूल से उठाया जा रहा हो। सेवा पुस्तिका ही न हो, संस्थाप्रधान का बीच सत्र में तबादला हो जाए सहित कई कारण सामने आते हैं। उनके पास शिक्षक परेशान होकर आते हैं, जिस पर उन्हें कार्मिकों के साथ विभाग के अधिकारियों से मिलना पड़ता है। सेवा पुस्तिका अपडेट रहने से ऐसे कर्मचारियों को राहत मिलेगी

एक्सप्लेनर; सेवा पुस्तिका अपडेशन का प्रूफ लेगा विभाग, ताकि ट्रांसफर व सेवानिवृत्ति के समय परेशानी नहीं

सीडीईओ जगबीरसिंह यादव का कहना है कि वित्त विभाग ने अब आदेश जारी कर दिया है कि प्रत्येक कार्मिक को सेवानिवृत्ति के दिन ही उसे सभी लाभ दिया जाना अनिवार्य है। इसके लिए कार्यालयाध्यक्ष ही जिम्मेदार हैं। इस कारण विभाग ने अब कार्मिक की सेवा पुस्तिका को अपडेट करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सेवा पुस्तिका अपडेट नहीं होने से कार्मिक को पदोलति सहित अन्य परिलाभों कई बार वंचित रहना पड़ता है और कई बार देरी से परिलाभ मिलता है। जिला स्तर पर विभाग मॉनीटरिंग कर रहा है। संस्थाप्रधान अपने स्तर कार्मिक की सेवा पुस्तिका अपडेट कर सीबीईओ को प्रमाण-पत्र भिजवाएंगे। सीबीईओ अपने ब्लॉक के समस्त संस्थानों की सूचना उनके कार्यालय की भिजवाएंगे। इसके बाद ये देखा जाएंगा कि कितने कार्मिक की पुस्तिका अपडेट होने से वंचित है और उसका कारण जातकर समाधान भी करवाएंगे। कई बार शिक्षक कार्यरत कहीं होता है, जबकि वेतन व्यवस्था किसी दूसरी स्कूल से। होती है। ऐसे में सेवा पुस्तिका अपडेट करने में दिक्कत आती है। विभाग ने एक प्रारूप बनाकर भिजवा दिया है, जिसमें ब्लॉक, ग्राम पंचायत, स्कूल का नाम, कार्मिकों की संख्या, सेवा पुस्तिका अवलोकन करने वाले कार्मिकों की संख्या, वंचितों की संख्या, कारण, प्रोबेशन पूर्ण कर चुके कार्मिकों के स्थायीकरण आदि की सूचना मंगवाई है

साल में एक बार कार्मिक को सेवा पुस्तिका दिखाने का नियम: संबंधित संस्थाप्रधान या कार्यालय प्रभारी को कार्मिक आरएसआर नियम के तहत साल में एक बार अवलोकन करवाकर उसके हस्ताक्षर पुस्तिका के निर्धारित कॉलम में प्राप्त किए जाने अनिवार्य है, पर देखने में आया है कि संस्थाप्रधान के ट्रांसफर हो जाने या अन्य कारणों से कई कार्मिकों की सेवा पुस्तिका अपडेट नहीं हो पाती, जिससे उसे बाद में परेशानी होती है। बतादें कि कार्मिक की सेवा पुस्तिका उस संस्था में होती है, जहां वे काम कर रहे है। इसमें कार्मिक के अक्काश व पदोन्नति व अन्य उपलब्धियां दर्ज होली है। • सेवा पुस्तिका में अवकाश, वेतनमान, पदोन्नति आदि की सूचना अपडेट नहीं होने से कार्मिकों को परेशानी होती है। वित्त विभाग के नियम के बाद अब विभाग ने ये नवाचार किया है कि नए सत्र से पहले सभी कार्मिकों को सेवा पुस्तिका अपडेट हो जाए। -जगबीरसिंह यादव, सीडीईओ चूरू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें