CTET News: सीटेट जुलाई 2024 में बड़ा बदलाव नोटिस जारी एग्जाम अब अगस्त में जाने
CTET News: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित करवाई जाती है और सीटेट जुलाई 2024 के लिए आवेदन भी वर्तमान में लिए जा रहे हैं। लेकिन सीबीएसई के माध्यम से सीटेट की नोटिस जारी करते हुए फिर से काफी बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है। अगर आपने सीटेट का आवेदन कर दिया है या फिर सीटेट का आवेदन नहीं किया है तो आप सभी छात्रों के लिए यह अपडेट काफी महत्वपूर्ण है। जैसे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से सीटेट के संबंध में बड़ा नोटिस जारी हुआ है। किस संबंध में नोटिस जारी हुआ यह जानने को मिलेगा आज के इस लेख के माध्यम से इस सीटेट नोटिस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है।
सीटेट की आवेदन तिथियां बढ़ाई गई जाने अब क्या है तिथि ( CTET Application Form Extended )
सीटेट की आवेदन तिथियां फिलहाल बढ़ा दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सीटेट जुलाई 2024 के लिए आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ाया गया है। जितने भी इच्छुक छात्र हैं वह चाह रहे थे किस सीटेट के लिए आवेदन की तिथियां बढ़ाई जाए। हालांकि सीटेट की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है और सीटेट के लिए अब अभ्यर्थी 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से यह ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थी रात 11:59 तक आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपने फार्म में करेक्शन भी कर सकेंगे ।
जानिए कब होगी सीटेट की परीक्षा ( CTET Exam Date Latest News )
सीटेट एग्जाम की बात कर लिया जाए तो सीटेट परीक्षा तिथि को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस के माध्यम से सीबीएसई ने बताया है कि 7 जुलाई को सीटेट की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। जो कि कुल 136 शहरों मे यह परीक्षा आयोजित होगी और 136 केन्द्रों पर यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित करवाई जाएगी। सीटेट की परीक्षा यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। पहले मीटिंग जूनियर का पेपर होगा। दूसरी मीटिंग प्राथमिक लेवल का पेपर होगा। पहले मीटिंग पेपर 9:30 बजे से शुरू होगा और 12:00 समाप्त होगा तो दूसरे मीटिंग 2:00 से पेपर शुरू होगा। 4:30 बजे समाप्त होगा। परीक्षा से ठीक दो से चार दिन पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड आसानी से डाऊनलोड कर सकेंगे इसके बाद इसका जो परिणाम है वह अगस्त में घोषित हो जाएगा।
सीटेट की परीक्षा 1 वर्ष में दो बार आयोजित होती है ( CTET Latest News Today )
सीटेट की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती है पहले सीटेट का एग्जाम जुलाई में होता है तो दूसरा सीटेट का एग्जाम दिसंबर या0 जनवरी में आयोजित होता है। प्रत्येक वर्ष 25 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी इस सीटेट के एग्जाम में सम्मिलित होते हैं। सीटेट में दो प्रकार के पेपर होते हैं एक पेपर प्राथमिक लेवल का होता है। दूसरा पेपर जूनियर लेवल का होता है जैसे ही आप सीटेट एग्जाम पास कर लेते हैं इसके बाद आपको केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी विद्यालयों में शिक्षक के तौर पर आपको अवसर मिलता है सीटेट एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें आरक्षित वर्ग को 82 नंबर लाने होते हैं और अनारक्षित वर्ग को 90 नंबर लाने होते हैं।
FAQ's
प्रश्न- सीटेट आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?
उत्तर- सीटेट आवेदन की लास्ट डेट 5 अप्रैल 2024 है।
प्रश्न- सीटेट का एग्जाम कब आयोजित करवाया जाएगा ?
उत्तर- सीटेट का एग्जाम 7 जुलाई 2024 को आयोजित करवाया जाएगा।
प्रश्न- सीटेट का रिजल्ट इस बार कब जारी होगा ?
उत्तर- सीटेट का रिजल्ट इस बार अगस्त में जारी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें