Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

UP Teacher News: तो कौन करे स्कूल परिसर व शौचालय की सफाई! शिक्षकों का यह दर्द रह रहकर उभरता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं


 

UP Teacher News: तो कौन करे स्कूल परिसर व शौचालय की सफाई! शिक्षकों का यह दर्द रह रहकर उभरता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं


फतेहपुर, चाहे शासन हो या विभाग, स्कूल से सम्बन्धित अनेक आदेशों में सफाई व्यवस्था पर खासा जोर दिया जाता है लेकिन यह नहीं बताया जाता है कि आखिर स्कूलों की सफाई कैसे होगी। शौचालयों की सफाई कौन करेगा। कम्पोजिट ग्रांट की दस फीसदी धनराशि में कब तक काम चलेगा। शिक्षकों का यह दर्द रह रहकर उभरता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।


नाम न छापने की शर्त पर दोआबा के तमाम शिक्षक बताते हैं कि परिषदीय स्कूलों की सफाई व्यवस्था रामभरोसे है। अनेक स्कूलों में सफाईकर्मी स्कूल ही नहीं जाते हैं। ग्राम प्रधानों से संपर्क करने पर बताया कि जाता है कि सफाईकर्मी की तैनाती ही नहीं है। जहां तैनाती है, वहां सफाईकर्मी नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते हैं। छोटे परिसर व कक्षा कक्षों की सफाई रसोईयों की मान मनौव्वल कर किसी तरह करा ली जाती है लेकिन बड़े परिसर व अधिक कक्षा कक्षों की सफाई से रसोईयां भी तौबा कर लेती हैं। बच्चों को सफाई व्यवस्था में सम्मिलित करने की साफ मनाही है। इन हालातों में आखिर स्कूलों की सफाई कौन करेगा, इसका जवाब अब तक जिम्मेदारों ने नहीं दिया है।


शौचालयों की सफाई सबसे बड़ी परेशानी

सबसे बड़ी परेशानी शौचालयों की सफाई को लेकर है। यह ऐसी जगह है जहां नियमित सफाई की आवश्यकता है। छोटे बच्चे इसे एक दिन में ही गंदा कर देते हैं। सफाईकर्मी विहीन स्कूलों में इनकी सफाई हमेशा बड़ा मुद्दा रहती है। शिक्षक इसे लेकर आवाज उठाते हैं लेकिन सुनता कोई नहीं है। प्राइवेट कर्मी शौचालय सफाई के लिए अक्सर तैयार नहीं होते हैं।


प्राक्सी सफाईकर्मियों की करते हैं तैनाती!

सूत्र बताते हैं कि ऐसे कई सफाईकर्मी हैं जो अपने तैनाती स्थल पर जाने की बजाए अपनी जगह गांव के ही किसी गरीब को कुछ पैसों पर रख देते हैं। प्रॉक्सी सफाईकर्मी न तो स्कूल जाता है और न ही गांव की गलियों की सफाई करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें