UPTET Latest News: यूपीटीईटी को लेकर नया आदेश हुआ जारी यूपीटीईटी छात्रों के लिए आई बड़ी खबर
UPTET Latest Update: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर काफी बढ़िया महत्वपूर्ण अपडेट आ चुकी है जैसे कि यूपी टेट 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुआ था और यूपीटीईटी 2021 में दो प्रश्नों के उत्तर को गलत मानते हुए अब एक-एक अंक देने पर नए सिरे से परिणाम घोषित करने के लिए हाई कोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से चुनौती दी जाएगी। जैसे कि PNP के जो विषय विशेषज्ञ थे उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तरों को यहां पर सही ठहराया गया था और कोर्ट के आदेश को विधि संगत यहां पर नहीं माना गया है जैसे कि परीक्षा 23 जनवरी 2022 को यूपी टेट 2021 की आयोजित हुई थी। इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी भी घोषित किया गया था। जिसके बाद आपत्तियों का निस्तारण हुआ है और PNP के माध्यम से 7 अप्रैल 2022 को फाइनल आंसर की घोषित की गई और यह परिणाम 8 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था।
यूपी टेट 2021 में ग्रेस मार्क्स PNP नही देगा ( UPTET Latest Update Today )
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का जो आयोजन है वह 23 जनवरी को तो हुआ था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी है जो कि 2017 यूपी टेट के दो प्रश्नों के उत्तर को गलत ठहरने के लिए हाई कोर्ट में चुनौती दिया गया था। कोर्ट ने दोनों प्रश्नों को यहां पर गलत मानते हुए एक-एक अंक सभी को दिए जाने का निर्देश दिया था। और वही प्रश्न 2021 में भी फिर से पूछा गया था। ऐसे में 2017 के आधार पर 2021 में भी इन दोनों प्रश्नों के उत्तर को हाई कोर्ट में गलत बताते हुए याचिका डाली गई थी अब दोनों प्रश्नों को फिर से गलत मानते हुए याचियो को एक-एक अंक दिए जाने का आदेश यहां पर जारी किया गया है। वहीं पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से यह जवाब भी दाखिल किया गया था कि 2021 की जो यूपी टेट की परीक्षा थी 2017 की गलती को सुधारते उत्तर में यहां पर परिवर्तन हुआ था। लेकिन कोर्ट ने उसको फिर से नहीं माना है। वहीं पर जो PNP सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी जी हैं उनकी तरफ से बताया गया कि 2017 और 2021 में पूछे गए दोनों प्रश्नों के उत्तर में किसी भी प्रकार की कोई समानता नहीं है अब शासन स्तर से जैसे ही अनुमति मिलती है मामले को अपील के लिए फिर से दाखिल किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी एक नंबर से या दो नंबर से फेल हो रहे थे उनके लिए झटका ( UPTET Latest News Today )
जैसे कि यूपी टेट 2017 का आयोजन भी हुआ है तो यूपीटीईटी 2021 का आयोजन हुआ है। लेकिन इसमें दो प्रश्न ऐसे थे जो की एक ही प्रश्न पूछे गए थे। तो ऐसे में 2017 में हाईकोर्ट ने एक-एक अंक सभी को कॉमन दिए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन 2021 के टेट में जो विकल्प थे उसमें PNP ने बदलाव कर दिया था। लेकिन हाई कोर्ट ने फिर से यहां पर सभी को एक-एक अंक कॉमन रूप से देने के निर्देश दिया गया है। जो कि हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ फिर से पीएनपी अपील दायर करेगा। क्योंकि PNP के विशेषज्ञ का कहना है कि 2017 के उत्तर में और 2021 के उत्तर में जब समानता नहीं है तो ग्रेस मार्क दिया जाए इसलिए पंप फिर से अपील तैयार करेगा।
अभी तक नहीं मिली है यूपी टेट 2021 के छात्रों की मार्कशीट ( UPTET Today News )
आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है अभी तक अपडेट छात्रों को यूपी में 2021 की मार्कशीट नहीं मिली है 6 लाख से अधिक ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जिन्हें अपडेट के मार्कशीट का बेसब्री से इंतजार है जिसमें बीएड छात्रों की भी मार्कशीट हैं और बीएड छात्रों की जो प्राथमिक लेवल की मार्कशीट है उसे पर रोक भी लगी हुई है और यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है हालांकि बहुत जल्द अभी हम मामले का निस्तारण होगा और अपडेट 2021 छात्रों को जल्द ही प्रमाण पत्र समाचार डाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा नहीं अपडेट के लिए शिक्षा सेवा आयोग का गठन हो चुका है जो कि यूपी परीक्षा एवं प्राधिकारी के माध्यम से इस बार अपडेट का आयोजन नहीं होगा
FAQ's
प्रश्न- यूपीटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा ?
उत्तर- यूपीटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जून में जारी किया जा सकता है।
प्रश्न- यूपीटीईटी 2021 की क्या मार्कशीट वितरित हो चुकी है ?
उत्तर- यूपीटीईटी 2021 की जो मार्कशीट है वह अभी वितरित नहीं की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें