Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 8 जनवरी 2025

बदायूं: नये साल में शिक्षकों को मिली सौगात, चयन वेतनमान में वृद्धि

 


बदायूं: नये साल में शिक्षकों को मिली सौगात, चयन वेतनमान में वृद्धि

नये साल की शुरुआत में बदायूं के बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने चयन वेतनमान में वृद्धि प्रदान की है, जिससे शिक्षक काफी खुश हैं। इस वृद्धि के साथ ही ग्रेड-पे भी बढ़कर एक स्तर ऊपर हो गया है। पहले जो शिक्षक लेवल-6 में थे, वे अब लेवल-7 में आ गए हैं, और जो लेवल-7 में थे, वे अब लेवल-8 में आ गए हैं।


म्याऊं, उझानी, दहगवां, दातागंज, समरेर, उसावां, और सालारपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में तैनात 21 शिक्षकों को 10 वर्ष की अनवरत एवं संतोषजनक सेवा के बाद चयन वेतनमान में वृद्धि प्रदान की गई है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने इन शिक्षकों के चयन वेतनमान में वृद्धि के लिए स्वीकृति दी, जिसके लिए संबंधित ब्लॉक के बीईओ की आख्या और मुख्यालय की जांच की गई थी।


बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक शादाब अहमद, राजीव कुमार, धीरज कुमार, शाहिद रजा, दिलशाद अहमद, सत्यपाल, उम्मे सलमा, अनुभव कौशिक, पुष्पेंद्र सिंह, मोहित, मोइना खातून, नूर मोहम्मद, राजीव कुमार शर्मा, अशोक कुमार राठौर, वीरेंद्र पाल, रनवीर सिंह, नजरूल हुदा, विक्रम सिंह, जुगेंद्र सिंह, दिलीप सिंह और गेंदन लाल के चयन वेतनमान में वृद्धि की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें