शामली: शिक्षकों के लिए पारस्परिक तबादला प्रक्रिया शुरू, व्हाट्सएप ग्रुप पर बढ़ रही गतिविधियां
शामली में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए जनपदीय और अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादला प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया के तहत कई शिक्षक अब अपने घर के नजदीक स्थानांतरण की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बागपत, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, सहारनपुर जैसे जिलों में तैनात कई शिक्षक अब शामली जिले में अपनी तैनाती बदलने के लिए इच्छुक हैं। इस पारस्परिक तबादला प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुपों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। शिक्षकों द्वारा अपने स्कूल, ब्लॉक, मोबाइल नंबर और जिले का विवरण ग्रुपों में साझा किया जा रहा है, ताकि एक जिले से दूसरे जिले में या ब्लॉक में स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक आपस में संपर्क कर सकें। उदाहरण के तौर पर, अलीगढ़ के भोगपुर ब्लॉक के एक शिक्षिका ने ग्रुप पर यह सूचना दी कि वह बागपत, शामली, मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपदों में स्थानांतरण चाहती हैं, और इच्छुक शिक्षक उनसे संपर्क कर सकते हैं।
वहीं, शामली के कांधला ब्लॉक के गंगेरु क्षेत्र में तैनात एक शिक्षक ने बताया कि वह मेरठ और बागपत में स्थानांतरण चाहते हैं और जो कोई भी शामली में आना चाहता है, वह उनसे संपर्क कर सकता है। शिक्षकों के लिए इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीएसए कार्यालय में अपना सहमति पत्र जमा करना होगा। बीएसए लता राठौर ने बताया कि जब शासन से आदेश प्राप्त होंगे, तब जिलास्तर पर एक समिति का गठन कर तबादला प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस समय शिक्षक-शिक्षिकाएं एक-दूसरे से संपर्क कर अपनी इच्छाओं को साझा कर रहे हैं, जिससे उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं कि अब वे अपने घर के नजदीक काम करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें