बरेली: शिक्षिकाओं ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
बरेली की तीन शिक्षिकाओं ने वाराणसी में आयोजित उप्र 33वीं स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पदक जीते। फूलन देवी, दामिनी मिश्रा और सोना रानी सिंह ने क्रमशः 35 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आलमपुर जाफराबाद में कार्यरत शिक्षिका फूलन देवी ने ट्रिपल जंप, हैमर थ्रो और भाला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। फरीदपुर की सहायक अध्यापिका दामिनी मिश्रा ने 100 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद में स्वर्ण पदक और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। क्यारा की सोना रानी सिंह ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण और लंबी कूद, हैमर थ्रो में रजत पदक हासिल किया। उनकी शानदार उपलब्धियों के आधार पर तीनों शिक्षिकाओं का चयन मार्च में बंगलूरू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें