कानपुर: शिक्षिका ने की आत्महत्या, शादी से पहले परिवार में छाई मायूसी
कानपुर के चकेरी इलाके के श्याम नगर में एक शिक्षिका की आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम की है, जब 28 वर्षीय प्रिया चंद्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। प्रिया के परिजनों ने बताया कि 28 जनवरी को उसकी शादी तय थी और इस मौके पर परिवार ने उसे उपहार स्वरूप कार भी खरीदी थी। प्रिया भवानीनगर निवासी सुरेश चंद्रा की बेटी थी और माती अकबरपुर के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।
गुरुवार को शादी की खरीदारी के लिए परिवार के सदस्य बाहर गए थे, जबकि प्रिया घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने रस्सी से पंखे के कुंडे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन शॉपिंग से लौटे, तो उन्हें प्रिया का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही श्याम नगर चौकी प्रभारी धीरज शर्मा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने जांच की और साक्ष्य एकत्र किए, लेकिन आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें