बीएसए को दिए गए निर्देश, कक्षा 1 से 8 के बच्चों को निशुल्क किताबें समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ के बच्चों को नए सत्र 2025-26 में निशुल्क किताबें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। निदेशालय से किताबों की जिला स्तर पर आपूर्ति शुरू कर दी गई है। कुल 14-15 करोड़ किताबों का वितरण होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशालय ने कहा है कि सभी बीएसए यह सुनिश्चित कराएं कि किताबें समय से विद्यालयों तक पहुंच जाएं। इसके लिए आवश्यक बजट की मांग कर ली जाए। कहीं भी शिक्षक से किताब न मंगवाई जाएं। इसकी सूचना मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को किताबों की समय से ढुलाई व वितरण की आवश्यक व्यवस्था समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें