उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, आगामी दिनों में मौसम और सर्द होगा
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गलन भरी पछुआ हवा ने ठंड का असर बढ़ा दिया है, जिससे 21 जिलों में दिन के समय भी रात जैसी ठंडक महसूस हो रही है। फतेहपुर प्रदेश का सबसे सर्द जिला बना, जहां अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा गाजीपुर, बहराइच जैसे जिले भी सर्दी से प्रभावित रहे, जहां अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री और 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन ढलते ही घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। इस विक्षोभ के कारण लखनऊ, कानपुर और पूर्वी यूपी में गुरुवार को हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। लखनऊ में दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए और तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। हालांकि, दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप खिलने पर लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग ने आगे आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना जताई है, खासकर रात के समय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें