गौतमबुद्धनगर में स्कूलों के संचालन समय में बदलाव, 15 जनवरी से लागू
गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक का संचालन समय बदल दिया गया है। आगामी 15 जनवरी 2025 से सभी स्कूलों में प्रातः 09:00 बजे से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। यह आदेश सभी बोर्डों (सीबीएसई, आईसीएसई, आईबीओ, यूपी बोर्ड एवं अन्य) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए लागू होगा। अधिकारियों ने सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है। इस निर्णय से विद्यार्थियों की सुविधा में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं स्कूल प्रशासन को भी नए समय से तालमेल बिठाने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें