कासगंज में शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलों का संचालन समय बदलने के आदेश
कासगंज: शीतकालीन अवकाश के बाद जनपद कासगंज में 15 जनवरी 2025 से कक्षा 08 तक संचालित सभी बोर्डों के परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय बदल दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुसार, अब सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक किया जाएगा।
इसके अलावा, ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह निर्देश भी जारी किया गया है कि नर्सरी से लेकर कक्षा-02 तक के छात्र-छात्राओं को अग्रिम आदेश तक अवकाश रहेगा।समस्त विद्यालयों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें