Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 15 जनवरी 2025

लखीमपुर: शीतलहर के मद्देनजर विद्यालयों के समय में परिवर्तन, 15 जनवरी से लागू


 लखीमपुर: शीतलहर के मद्देनजर विद्यालयों के समय में परिवर्तन, 15 जनवरी से लागू

लखीमपुर। जिले में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है। डीएम के आदेशानुसार, जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। 15 जनवरी से कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक होगा। हालांकि, जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड या प्रयोगात्मक परीक्षाएं निर्धारित समय पर होनी हैं, वहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को पूर्व निर्धारित समय पर आने की अनुमति होगी। यह छूट केवल इन दो कक्षाओं के छात्रों के लिए दी जाएगी।जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। डीएम के आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया ताकि ठंड के मौसम में बच्चों को कोई समस्या न हो और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें