प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां समाप्त, 15 जनवरी से फिर शुरू होगा पठन-पाठन
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां मंगलवार को समाप्त हो गईं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है। 15 जनवरी, बुधवार से सभी परिषदीय विद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे और नियमित पठन-पाठन होगा।बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित थीं, और 15 जनवरी से विद्यालय पहले की तरह सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा, माध्यमिक विद्यालय भी बुधवार से सुबह 9:30 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होंगे।निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी जिले में आवश्यकतानुसार छुट्टियों में कोई बदलाव करना होता है, तो जिला स्तर पर डीएम इस बारे में निर्णय ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें