Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

परिषदीय शिक्षक ने ट्रेन से कट कर दी जान


परिषदीय शिक्षक ने ट्रेन से कट कर दी जान

दिबियापुर (औरैया)। दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर फफूंद रेलवे स्टेशन के पास एक शिक्षक ने नॉन स्टॉप गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन गुजरने के बाद यात्रियों की सूचना पर जीआरपी पहुंची।मृतक के भाई व पिता ने पहचान की। मौके से शिक्षक का मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया है। हालांकि मोबाइल में पासवर्ड लगा है। परिजनों की माने तो शिक्षक दवा लेने के लिए घर से कानपुर जाने की बात कहकर सोमवार सुबह निकला था। पत्नी व परिजन शिक्षक के आत्महत्या करने का कारण नहीं बता सके।कस्बे के मोहल्ला बाबूदयाराम नगर निवासी रोशन त्रिपाठी (35) शिक्षक थे। रोशन तिवारी सिद्धार्थनगर के यूपीएस पडरियाजीत ब्लॉक भनवापुर में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 में उनकी शादी जालौन जनपद की उरई निवासी ऊषा त्रिपाठी के साथ हुई थी। ऊषा भी सिद्धार्थ नगर में डुमरियागंज परिषदीय स्कूल में तैनात हैं। शीतकालीन छुट्टी पर दोनों घर आए थे।


ऊषा उनकी मां के निधन के बाद त्योहार पर मायके उरई गई थीं। रोशन दिबियापुर में भाई व अन्य परिजनों के साथ रुके थे। 14 जनवरी को उनका शीतकालीन अवकाश खत्म हो रहा था। इसलिए वह वापस सिद्धार्थनगर लौटने की तैयारी कर रहे थे। सोमवार सुबह रोशन दवा लेने के लिए कानपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे।इसी बीच नॉन स्टॉप गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर फफूंद रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अप मेनलाइन के पास रोशन ट्रेन के आगे कूद गए। रेलवे ट्रैक पर शव को पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पर जीआरपी और दिबियापुर थाना पुलिस को दी।स्थानीय लोगों की सूचना पर रोशन के परिजन भी आ गए। शिनाख्त के बाद शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रोशन के भाई सचिन ने बताया कि कानपुर से दवा लेने की बात कहकर रोशन घर से निकले थे। घर में उनकी बेटियां आद्या व मिस्टी हैं।जीआरपी चौकी प्रभारी फफूंद विवेक कुमार ने बताया कि मौके से शिक्षक का मोबाइल फोन मिला है। हालांकि उसमें पासवर्ड पड़ा है। आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है। पत्नी से बात की जा रही है।


मोबाइल पर किसी से कर रहे थे बहस


बताया गया कि शिक्षक रोशन सिद्धार्थ नगर जनपद के जिस स्कूल में तैनात थे, वहां पर वह स्कूल में अकेले शिक्षक थे। ऐसे में उनका निर्धारित समय पर जाना तय था। पत्नी मायके में गई हुई थी। घटना से पहले यात्रियों ने रोशन को मोबाइल पर किसी से काफी देर तक बहस करते हुए देखा था। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें