यूटा की मांग: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के कारण शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की अपील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने शीतकालीन अवकाश को और बढ़ाने की मांग की है। यूटा ने इस संबंध में एक पत्र के माध्यम से शासन से अपील की है, जिसमें कहा गया है कि 15 जनवरी से विद्यालयों के पुनः खुलने से बच्चों को अत्यधिक परेशानी हो सकती है।
यूटा ने यह भी बताया कि 31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश पहले ही घोषित किया गया था, लेकिन मौजूदा ठंड को देखते हुए यह अवकाश और बढ़ाया जाना चाहिए ताकि बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। एसोसिएशन ने शासन से तत्काल कदम उठाने की अपील की है ताकि बच्चों को शीतलहर से बचाया जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें