72825 शिक्षक भर्ती के प्रथम बैच का चयन वेतनमान लगने पर वेतन विवरण इस प्रकार रहेगा
हत्तर हजार बैच का वेतनमान लगने पर
4200 ग्रेड पे से 4600 ग्रेड पे होगा।
लेवल 6 से लेवल 7 में परिवर्तन होगा।
मूल वेतन 47600 से बढ़कर 49000 होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में एचआरए 1340 से बढ़कर 1840 हो जाएगा,
जबकि शहरी या नगरीय क्षेत्र में यह 2020 से बढ़कर 2760 होगा।
हालांकि पदनाम में कोई बदलाव नहीं होगा,
आपका पद तब भी ‘सहायक शिक्षक’ ही रहेगा। 😄

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें