लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की नए सत्र 2021-22 में प्रवेश सूचना को लेकर की गई लापरवाही नुकसानदेह साबित हो सकती है। विवि ने अब जब प्रवेश आवेदन में मात्र 4 दिन बचे हैं तो एक आदेश जारी कर कहा है कि एमबीए के दाखिले भी उप्र. कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) से होंगे।
जबकि अब तक ये था कि एमबीए के दाखिले राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा सीमैट से होंगे। इसका नुकसान विवि को उठाना पड़ सकता है। इस साल पहली बार एकेटीयू से जुड़े कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यूपीसीईटी का आयोजन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें