Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 जून 2021

दिल्ली में 5000 हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यह रहा Direct Link



दिल्ली के अस्पतालों में 5000 सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार  delhifightscorona.in    पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आडी, आधार नंबर, योग्यता व अनुभव संबंधी डिटेल भरनी है। इसके अलावा उन्हें प्रशिक्षण संस्थान को वरीयता के हिसाब से चुनना है। चयनित युवाओं को 27 जून से ट्रेनिंग दी जाएगी। 

योग्यता

 आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही वह कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5000 सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की घोषणा की थी।  ट्रेनिंग दो-दो हफ्ते की होगी। आईपी ​​यूनिवर्सिटी द्वारा 2 हफ्ते में 5000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें दिल्ली के 9 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये सहायक स्वास्थ्यकर्मी डॉक्टर और नर्सों की सहायता करेंगे। ये अपने से कोई निर्णय नहीं लेंगे। इन्हें बेसिक नर्सिंग, फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जाएंगी। इन लोगों को ऑक्सीजन नापना, ब्लड प्रेशर व शुगर चेक करना, वैक्सीनेशन, सैंपल क्लेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेट करना जैसी बेसिक चीजें सिखाईं जाएंगी। इन्हें जब जरूरत होगी, तभी बुलाया जाएगा। जितने दिन ये लोग काम करेंगे, उतने दिन की सैलरी इन्हें दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें