Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 14 जून 2021

बीबीएयू: अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू



लखनऊ : कोविड-9 महामारीके दौरान निर्धारित एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रोय विश्वविद्यालय की अंतिम सेमेस्टर को परीक्षाएं 14 जून से शुरू हो रही हैं। सभी विभागों को 26 जुन तक परीक्षाएं सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार डिजसटेशन को छोड़कर सभी परीक्षाएं लिखित होंगे।

 ऑनलाइन परीक्षा का समय दो घंटे का होगा, साथ ही 45 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र डाउनलोड करने व उत्तर की कॉपी अपलोड करने के लिए दिया जाएगा। कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए.वह परीक्षाएं आवोजित होंगी। श्डीन औरहेड को परीक्षाओं के लिए. जीनों मोड उपलब्ध कराए गएरें। 

इसमें परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन, ब्लेंडेड मोड में से किसी एक वा देनों मोड से कराई जा सकती हैं। विश्वविद्यालव ने इसके लिए डीन को आजादी दी है कि वह छात्रों के हित को देखते हुए परीक्षा कराने के मोड का निर्णयकर सकता है।




आज इन विषयों की होगी परीक्षा सोमवार को बीबीए एलएलबी को छठे सेमेस्टर की कोड आॅफ सिविल प्रोसीजर की परीक्षा दोपहर 12ः30 बजे से होगी । बीबीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की काॅन्सिटट्यूशनल लाॅ की परीक्षा 10ः00 बजे से आयोजित होगी । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें