परिणाम अलग-अलग
आयोग की ओर से जारी परिणाम में 12 अभ्यर्थियों को दूसरे विभाग में सेवा के लिए डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट के जरिए चुना गया है। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल के लिए 1145 अभ्यर्थियों को डीईएसटी के जरिए चुना गया है। इसी प्रकार टाइपिंग टेस्ट के लिए 17718 अभ्यर्थियों को चुना गया है। तीन अभ्यर्थियों का परिणाम नकल के चलते रोक दिया गया है।
15 जून को रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड होगा
टियर-2 में सफल अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट एवं डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट दिसंबर 2020 में कराया गया। अब छह महीने बाद परिणाम घोषित किया गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि स्किल टेस्ट का परिणाम वेबसाइट पर 15 जून 2021 को अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर 30 जून तक देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें