Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 जून 2021

सीएचएसएल 2018: डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए 18875 सफल


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2018 परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट एवं डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से दिसंबर में सीएचएसएल टाइपिंग एवं डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट कराया गया था। परीक्षा में कुल 18875 अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए सफल घोषित  किया गया है। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जारी होने वाले कार्यक्रम के अनुसार  किया जाएगा। 

परिणाम अलग-अलग

आयोग की ओर से जारी परिणाम में 12 अभ्यर्थियों को दूसरे विभाग में सेवा के लिए डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट के जरिए चुना गया है। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल के लिए 1145 अभ्यर्थियों को डीईएसटी के जरिए चुना गया है। इसी प्रकार टाइपिंग टेस्ट के लिए 17718 अभ्यर्थियों को चुना गया है। तीन अभ्यर्थियों का परिणाम नकल के चलते रोक दिया गया है। 

15 जून को रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड होगा

 टियर-2 में सफल अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट एवं डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट दिसंबर 2020 में कराया गया। अब छह महीने बाद परिणाम घोषित किया गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि स्किल टेस्ट का परिणाम वेबसाइट पर 15 जून 2021 को अपलोड कर दिया जाएगा।  अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर 30 जून तक देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें