Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 जून 2021

चयनितों का अभिलेख सत्यापन एक से



प्रयागराज एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के तहत औपबंधिक रूप से चयनित 107 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सत्यापन नौ जुलाई तक चलेगा। इनमें सात विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को शामिल होना है। अभिलेख सत्यापन के बाद चयनितों की फाइलें नियुक्ति की संस्तुति के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएंगी और फिर निदेशालय की ओर से ऑनलाइन कांउसलिंग कराके नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

 पंद्रह विषयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी यानी एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी। आयोग ने सभी विषयों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली, लेकिन अभिलेख सत्यापन में तमाम अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। सत्यापन में उपस्थित न रहने एवं अन्य कारणों से कई अभ्यर्थियों का चयन निरस्त करते हुए उनकी जगह मेरिट में नीचे रह गए अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयनित घोषित किया गया और अब उनके अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम जारी किया गया है।

इसके तहत एक जुलाई को सहायक अध्यापक उर्दू (पुरुष) के आठ अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन सुबह 10 से दोपहर एक बजे एवं उर्दू महिला वर्ग की दो अभ्यर्थियों का दोपहर दो से शामपांच बजे तक, दो जुलाई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सहायक अध्यापक संगीत पुरुष वर्ग के पांच अभ्यर्थियों एवं दोपहर दो से शाम पांच बजे महिला वर्ग की 23 अभ्यर्थियों, पांच जुलाई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे सहायक अध्यापक वाणिज्य पुरुष वर्ग के एक अभ्यर्थी छह जुलाई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक जीव विज्ञान पुरुष वर्ग 26 अभ्यर्थियों और सात जुलाई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक शारीरिक शिक्षा पुरुष के 13 अभ्यर्थियों एवं दोपहर दो से शाम पांचव जे तक महिला वर्ग की नौ अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें