Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 जून 2021

खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, पर बच्चों के लिए रहेगी बंदी




 बेसिक शिक्षा परिषद से जुडे प्रदेश के पहली से आठवीं तक के परिषदीय विद्यालय एक जुलाई से खुल जाएंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को आवश्यकतानुसार विद्यालय बुलाया जाएगा। दूूसरे बोर्ड से जुड़े मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए प्रबंधन निर्णय लेगा। इससे पहले विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि स्कूल खोले जाने की अवधि में शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना होगा। मिड डे मील की धनराशि को छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के बैंक खाते में समय से भेजने की व्यवस्था करनी होगी। नि:शुल्क किताबों का वितरण, मिशन प्रेरणा के कार्यों में सहयोग एवं जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के कार्यो में सहयोग करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें