कोरोन की दूसरी लहर शांत पड़ने के बाद स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होने सगी हैं। अनलॉक होने के साथ ही रोजगार की रार भी तेज होईहै। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर 15508 शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित करने का दबाव है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून तक भी पूरी करने के आदेश दिए थे।लेकिन अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 29 अक्तुबर को बिना सोचे समझे विज्ञापन जारी करने के कारण चपन बोर्ड को 18 नवंबर को उसे निरस्त करना पड़ा और 15 मार्च को फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। कोरोना के कारण आवेदन की अंतिम तिथि चार बढ़ानी पड़ी।
अब प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों के लिए आवेदन करने बालेछात्र परीक्षा तिथियोपित करने की मंग कर रहे है। अगले सप्ताह के शुरुआत में होने वाली चयन बोर्ड की बैठक में परीक्षा तिथि पर निर्णय होने की संभावना है। सथ ही प्रधानाचार्य भी 2011 के अवशेषमंडलों और 2013 के सभी मंडलों के साक्षात्कार पर भी फैसला हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें