Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 जून 2021

ट्विटर को मिला कानूनी संरक्षण खत्म अब हर ट्वीट के लिए होगा जिम्मेदार


नई दिल्ली। भारत में अब ट्विटर पर किसी यूजर ने गैरकानूनी बातें की या भड़काऊ पोस्ट डाली तो सीधे कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की धारा-79 के तहत मिला कानूनी संरक्षण खत्म कर दिया है। 

ऐसे में अब हर ट्वीट के लिए कंपनी वैधानिक तौर पर जिम्मेदार होगी। सरकार ने कहा कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में विफल रहा। कई अवसर दिए जाने के बावजूद जानबूझकर नियमों को नहीं माना। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि भारत बहुत विस्तृत है और इसमें काफी सांस्कृतिक विविधता है, ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए एक छोटी सी चिंगारी भी आग का कारण बन सकती है, खासकर फर्जी समाचारों के चलते। उन्होंने कहा, यह हैरानी की बात है कि देश के कानून में अनिवार्य प्रावधान होने के बाद भी ट्विटर ने इसे मानने से इनकार किया और अपने उपयोगकर्ताओं की शिकायतें दूर करने में विफल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें