बेसिक शिक्षा निदेशालय के विधि अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी का तबादला मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या के पद पर किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का ट्रांसफर एससीईआरटी लखनऊ में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण के पद पर किया गया है। सूर्य प्रकाश जायसवाल का तबादला सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ से सहायक निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के पद पर किया गया है।
एससीईआरटी के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह बघेल का तबादला उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन (आईएएसई) प्रयागराज के प्रवक्ता आलोक नाथ तिवारी का स्थानांतरण उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर, सोनभद्र डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोहर प्रसाद को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांदा और एटा डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हरि सिंह शाक्य को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उप प्राचार्य के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बिजनौर के बीएसए महेश चंद्र को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबंद्ध दिनेश कुमार यादव को रीडर सीटीई लखनऊ, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में संबंद्ध ओमकार राणा को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान संतकबीर नगर और समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के विशेषज्ञ माधवजी तिवारी को समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर स्थानांतरित किया है।
वहीं मुजफ्फर नगर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अल्ताफ को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में संयुक्त सचिव, कानपुर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानंद यादव को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर और बेसिक शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए गिरधारी लाल कोली को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में तैनात किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में संबद्ध हृदयराम आजाद का तबादला उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ के पद पर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें