UPSC IFS Main Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा ( यूपीएससी आईएफएस मेन एग्जाम ) का आयोजन 28 फरवरी 2021 से 7 मार्च 2021 तक किया गया था। मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अब डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) भरना होगा। डीएएफ 23 जून से 6 जुलाई के बीच भरा जा सकेगा। डीएएफ में अभ्यर्थियों को अपना जोनध्राज्य व कैडर की वरीयता भरनी होगी। चयन के बाद इन्हें संशोधित नहीं किया जा सकेगा। इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में सबसे अहम भूमिका आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) की ही होती है। आपका डीएएफ आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से यह भरवाया जाता है। इसमें आपके ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, आपकी पसंद, नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी सबकी जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक कॉपी सभी पैनलिस्ट (जो इंटरव्यू ले रहे हैं) के पास भी होती है। इंटरव्यू में अधिकांश सवाल आपके द्वारा डीएएफ में दी गई जानकारी से ही पूछे जाते हैं।इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 के कार्यालय में होगा। इंटरव्यू के एडमिट कार्ड http://www.upsc.gov.in तथा http://www.upsc.gov.inसे डाउनलोड कर सकेंगे। भारतीय वन सेवा परीक्षा के माध्यम से 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार क्वालिफाई नहीं हुए हैं उनके मार्क्स फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर जारी होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें