बेरोजगारों को सेवायोजित करने को सेवायोजन पोर्टल अधिक प्रभावी बने : सजीव
लखनऊ। प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल ने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के श्रमिकों एवं बेरोजगारों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से उन तक पहुंचाया जाय। साथ ही बेरोजगारों को सेवायोजित करने के लिए सेवायोजन पोर्टल को और अधिक प्रभावी एवं क्रियाशील बनाएं।
श्री मित्तल सोमवार को यहां उप्र कामगार और श्रमिकॉ सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की कार्यकारी परिषद तथा बीओसी बोर्ड की बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को जेम पोर्टल पर पंजीकृत सेवा प्रदाता कम्पनियों की सर्विसेज की गत्त्णवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। अधिकारियों को सभी बेरोजगारों का पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल पर कराने को कहा। साथ ही कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की सूचना पूर्व में ही अभ्यर्थियों एवं सेवायोजकों को दें। ताकियोग्य अभ्यर्थियों के चयन करने में कम्पनियों को मौका मिल सके। ।
उन्होंने उप्र भवन एवं अन्य स्रिार्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा श्रमिकों से सम्बंधित योजनाएं जनोपयोगीॉ आसान एवं सरलता से उपलब्ध हों । इन योजनाओं के तहत दी जाने वाली धनराशि को भी श्रमिकों के हितार्थ बढ़ाया जाना चाहिए। श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्रमिकों के लिए संचालित शौचालय योजना में सुलभ शौचालय को भी बढ़ावा देने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा ने बैठक में बताया कि सेवायोजन पोर्टल पर 38.12 लाख बेरोजगार अभ्यर्थी एवं 37.84 लाख प्रवासी श्रमिक पंजीकृत हैं। मिशन रोजगार अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2021 में विभ्रिा विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए 40.72 लाख श्रमिक रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें