लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण काल में अपने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। शासन के निर्देश के क्रम में विवि प्रशासन ने तय किया है कि लविवि और सहयुक्त महाविद्यालयों में सिर्फ यूजी-पीजी अंतिम सेमेस्टर, वार्षिक प्रणाली में फाइनल ईयर की ऑफलाइन परीक्षा होगी। अन्य सेमेस्टर व वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। विवि प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इसका विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिया है। शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए शासन ने पिछले दिनों परीक्षा को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में विवि ने अपने यहां सभी डीन की एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट पर परीक्षा व प्रमोशन को लेकर निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि यूजी-पीजी फाइनल सेमेस्टर व फाइनल ईयर को छोड़कर बाकी विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।
लगभग 70 से 80 हजार छात्रों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। फाइनल की ऑफलाइन परीक्षा बहुविकल्पीय सवालों पर आधारित होगी। सवाल परे कोर्स से होंगे, लेकिन आधे सवाल ही हल करने होंगे। उनको विकल्प ज्यादा मिलेंगे। शासन के ही निर्देश पर अलग-अलग कोसों के पेपर भी मर्ज किए गए हैं। इसी आधार पर कुछ कोसों के पेपर एक घंटे, कुछ के दो और कुछ के तीन घंटे के होंगे। इसकी विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। परीक्षा जुलाई मध्य में शुरू होगी और अगस्त मध्य तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें