लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर के नतीजों के लिए फॉर्मूला तय हो गया है। 10वीं के परीक्षार्थियों को कक्षा नौ के 50 प्रतिशत और 10वीं प्री-बोर्ड के प्राप्तांक के 10 फीसदी अंक देकर नतीजा घोषित किया जाएगा। वहीं, इंटरमीडिएट में 10वीं के 50 प्रतिशत,11वीं के 40 फीसदी और 12वीं प्री-बोर्ड के प्राप्तांक के दस प्रतिशत अंक के आधार पर परिणाम घोषित होगा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार किया है।
कोरोना के चलते प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण करने का निर्णय किया है। इसका फॉर्मूला तय करने के लिए गठित कमेटी को 3910 सुझाव मिले। इसमें विधायकों, शिक्षाविदों, अभिभावकों व शिक्षकों ने सुझाव दिए। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि फॉर्मूले का ड्राफ्ट 20 जून तक सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि, शारीरिक शिक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्मूला होगा। यूपी बोर्ड में पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षा हुई है, जबकि सीबीएसई में लंबे समय से प्री-बोर्ड हो रहा है। इसलिए फॉर्मूला भी अलग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें