SSC GD Recruitment 2021: GD कॉन्स्टेबल के लिए आने वाली हैं बंपर वैकेंसी
भारतीय अर्धसैनिक बलों में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए SSC GD कॉन्स्टेबल एक बेहतरीन विकल्प है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को सीधे अलग-अलग अर्धसैनिक बलों में काम करने का मौका मिलता है।
जल्द निकलेगी वेकैंसी
SSC GD कॉन्स्टेबल के पदों पर बहाली के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि GD के पदों पर बहाली के लिए मार्च महीने में ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें काफी विलंब हुआ है। अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है तो यह उम्मीद लगाई जा रही है कि SSC जल्द ही GD कॉन्स्टेबल के पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
नियुक्ति के बाद इन पदों पर करना होता है काम
SSC GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) GD के पदों पर नियुक्त किया जाता है।
यहां मिलती है नौकरी और ये होती है जिम्मेदारी
BSF के लिए सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सीमा सुरक्षा से जुड़े कार्य तो CISF में जाने वालों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा अन्य राष्ट्रीय संपत्तियों के सुरक्षा का कार्य करना होता है। CRPF में जाने वाले अभ्यर्थियों को देश भर में विभिन्न आंतरिक मोर्चो पर तैनात किया जाता है। इसी प्रकार अन्य संस्थानों में जाने वालों को भी उनके उनके संगठन के कार्यप्रणाली के मुताबिक काम करना होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें