UP Anganwadi Recruitment 2021: जाने किन जिलों में आवेदन की कब हैं अंतिम तारीख
उत्तर प्रदेश सरकार में इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के हजारों पदों पर भर्तियां की जा रही हैं जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है। सरकार के आदेश के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी करानी है। दावा है कि इस तरह की भर्ती लगभग ग्यारह सालों बाद आई है जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के हजारों पद शामिल हैं जिसमें कि आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पाँचवीं पास और मिनी आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा बल्कि इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट के आधार कर किया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो अभी बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें