Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 31 जुलाई 2021

यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB SI, ASI भर्ती परीक्षा के इस नियम में हुआ बदलाव, पढ़ें अहम नोटिस

 


यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB SI, ASI भर्ती परीक्षा के इस नियम में हुआ बदलाव, पढ़ें अहम नोटिस

UPPRPB UP Police SI ASI Recruitment 2021 : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने गोपनीय, लिपिक व लेखा कैटेगरी में एसआई, एएसआई के पदों निकाली गई 1329 वैकेंसी के नोटिफिकेशन में एक अहम बदलाव किया है। पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) पद के लिए आवश्यक स्टेनो संबंधी योग्यता के नियमों में बदलाव किया है। स्टेनो के टेस्ट में कितनी गलतियां हो सकती हैं, इस पर अब फैसला ले लिया गया है। नए नियम में कहा गया है कि कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी आशुलिपिक श्रुतिलेख (स्टेनो डिक्टेशन) की परीक्षा होगी जिसमें कुल शब्दों का 15 प्रतिशत गलतियों की छूट होगी। 

 यहां पढ़ें नोटिस 

 



पद 

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358

चयन प्रकिया

जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक, 2-सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा।मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें