Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराएगा विवि


                             भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराएगा विवि

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। साथ ही स्नातक एवं परास्नातक के पाठ्यक्रमों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल तैयार किया जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने इस बाबत कवायद तेज कर दी है। नए सत्र 2021-22 से इसे लागू किए जाने की तैयारी है।

भर्ती परीक्षाओं के साथ विश्वविद्यालय में नेट-जेआरएफ की तैयारी भी कराई जाएगी। सभी प्रकार की तैयारियों के लिए विश्वविद्यालय में निःशुल्क कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी सही दिशा में हो सके, इसके लिए विवि के शिक्षकों के साथ ही विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही कुछ प्रशासनिक अफसरों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जो छात्रछात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। 

इसके साथ ही छात्रछात्राओं के कौशल विकास के लिए राज्य विवि ने रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी भी की है। इनमें प्रिंटिंग, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें