परेशानी : चयनित बच्चों की दो बार सूची जारी, पर प्रवेश का अब तक पता नहीं
लखनऊ। कोरोना महामारी ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई ) के तहत स्कूलों में होने वाले दाखिले का गणित बिगाड़ दिया है। वर्तमान सत्र के लिए चयनित बच्चों की दो बार लॉटरी के जरिये सूची जारी की जा चुकी है, लेकिन दाखिले का कोई पता नहीं है। दोनों लॉटरी में करीब 11 हजार बच्चों का चयन हुआ है, लेकिन विभाग के पास यह आंकड़ा नहीं है कि इनमें से कितने बच्चों का दाखिला हो चुका है।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाता है। वर्तमान सत्र के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया गत दो मार्च से प्रारंभ हुई। पांच अप्रैल को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की गई। करीब 10,757 बच्चों में से 9134 बच्चों को दाखिले के लिए पात्र पाया गया। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रक्रिया को विस्तारित कर दिया गया। जून माह में दूसरी सूची जारी की गई। इसमें करीब 2800 बच्चों को है वहीं, गत 25 जून से आवेदन प्रक्रिया का तीसरा चरण भी शुरू हो चुका है, अंतिम तिथि 15 जुलाई है। दो चरण बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक 11 हजार बच्चों में से कितनों का दाखिला हुआ है विभाग के पास इसके आंकड़े नहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें