Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 3 जुलाई 2021

नौकरी के लिए धरने पर बेठे शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रित

 

                      नौकरी के लिए धरने पर बेठे शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रित

लखनऊ। शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रित अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग को शुक्रवार को राजधानी में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें धरना देने के लिए ईको गार्डन भेज दिया गया। मृतक आश्रित अभ्यर्थियों का कहना है कि वहां न तो कोई अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचा और न ही उनकी समस्या सुनने कोई आया।

आश्रितों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि पुलिस महकमे में 209 बैच की भर्ती में मृतक आश्रितों को 456 पद में से 29 पद दिए गए हैं। ये मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के उपहास जैसा है। इसको लेकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कौ अनुमति से हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। जहां आश्वासन दिया गया कि ईको गार्डन में जाकर धरना देंए वहीं पर अधिकारी आकर समस्या सुनने के साथ ही ज्ञापन ले लेंगे। जहां पर न तो कोई अधिकारी समस्या सुनने आया और न ही ज्ञापन लेने। 

ईको गार्डन में पानी तक की व्यवस्था नहीं है। वहां आसपास खाने को भी कुछ नहीं मिलता है। ऐसे में गर्मी और भूख से बेहाल कई महिला अभ्यर्थी बेहोश तक हो गईं। सभी ने प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सरकार से नौकरी देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें