Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

NIOS Board Exam 2021: एनआईओएस ने इवैल्यूएशन क्राइटेरिया किया जारी, 10वीं और 12वीं में ऐसे मिलेंगे अंक


NIOS Board Exam 2021: एनआईओएस ने इवैल्यूएशन क्राइटेरिया किया जारी, 10वीं और 12वीं में ऐसे मिलेंगे अंक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, एनआईओएस (National Institute of Open Schooling, NIOS) ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी कर दिया है। इसके तहत सीनियर और सीनियर सेकेंड्री परीक्षा जून 2021 के पिछली कक्षाओं के मार्क्स और ट्यूटर मार्क्ड असाइनमेंट (टीएमए) के आधार पर तैयार किया जाएगा। ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में एनआईओएस ने एक ट्वीट भी किया है। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 


 31 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट

एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट 31 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।

NIOS Board Exam 2021: एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक 

एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को चेक करने सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद परिणाम' मेनू बार पर क्लिक करें और "माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक" का लिंक ओपन करें।स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। अब, 'चेक रिजल्ट' का लिंक खोलें। इसके बाद दिए गए फ़ील्ड में नामांकन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद एनआईओएस बोर्ड रिजल्ट 2021 10वीं और 12वीं स्क्रीन पर खुल जाएगा। रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

असंतुष्ट छात्रों की होगी परीक्षा

एनआईओएस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया से असंतुष्ट छात्रों की अलग से भी परीक्षाएं ली जाएंगी। हालांकि ये परीक्षाएं कोरोना संक्रमण से स्थितियां सामान्य होने पर ही ली जाएंगी। वहीं इन परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें