NIOS Board Exam 2021: एनआईओएस ने इवैल्यूएशन क्राइटेरिया किया जारी, 10वीं और 12वीं में ऐसे मिलेंगे अंक
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
NIOS NOTIFICATION (2/2):Policy For Tabulation of Marks For Secondary and Senior Secondary Public Examination June 2021 Based on the Past Performance and Tutor Marked Assignments (TMA); For details visit : https://t.co/qYIbmwSeI2;@EduMinOfIndia @DrRPNishank @SanjayDhotreMP pic.twitter.com/kMfMknZDwp— NIOS (@niostwit) July 6, 2021
31 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट
एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट 31 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
NIOS Board Exam 2021: एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को चेक करने सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद परिणाम' मेनू बार पर क्लिक करें और "माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक" का लिंक ओपन करें।स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। अब, 'चेक रिजल्ट' का लिंक खोलें। इसके बाद दिए गए फ़ील्ड में नामांकन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद एनआईओएस बोर्ड रिजल्ट 2021 10वीं और 12वीं स्क्रीन पर खुल जाएगा। रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
असंतुष्ट छात्रों की होगी परीक्षा
एनआईओएस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया से असंतुष्ट छात्रों की अलग से भी परीक्षाएं ली जाएंगी। हालांकि ये परीक्षाएं कोरोना संक्रमण से स्थितियां सामान्य होने पर ही ली जाएंगी। वहीं इन परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें