UPSSSC PET Exam 2021: PET के लिए इस तारीख से जारी होंगे प्रवेश पत्र
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए लागू किया गया प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 20 अगस्त 2021 को होगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित किए जा रहे PET में तकरीबन 21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। ये परीक्षा उत्तरप्रदेश में ग्रुप C के कई पदों के लिए अनिवार्य कर दी गई है।
20 अगस्त को परीक्षा और इस तारीख से मिलेंगे एडमिट कार्ड
UPSSSC ने हाल ही में 20 अगस्त को 2 पालियों में परीक्षा कराने का ऐलान किया था। क्योंकि इस परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और UPSSSC इसे एक ही दिन कराने जा रही है इसलिए परीक्षा 20 अगस्त को ही दो पालियों में होगी। वहीं, UPSSSC अगस्त के पहले सप्ताह में PET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड तथा परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए UPSSSC कीआधिकारिक वेबसाइटपर विजिट करते रहना चाहिए।
इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
PET 2021 का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 100 मार्क्स के 100 प्रश्न आएंगे तथा इनको हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे। इस परीक्षा में दसवीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसमें बैठने वाले अभ्यर्थियों रिजल्ट और अंक एक साल तक मान्य रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें