SSC CHSL Result date : एसएससी सीएचएसएल, जेई और जेएचटी भर्ती परीक्षाओं की रिजल्ट डेट जारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को चार भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित तिथियां जारी कीं। एसएससी की रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक 15 जुलाई से 30 नवंबर 2021 के बीच चार भर्तियों के विभिन्न चरणों का रिजल्ट जारी होगा। एसएससी ने कहा है कि जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम 2020 के पेपर-2 का परिणाम 15 जुलाई 2021 को जारी होगा।
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2018 का फाइनल रिजल्ट और कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 के टीयर-2 स्टेज का रिजल्ट दोनों 30 सितंबर को जारी होंगे। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जामिनेशन 2019 (पेपर-2) के रिजल्ट की संभावित तिथि 30 नवंबर 2021 तय की गई है।
आयोग ने 2 जुलाई को जारी की थी इन परीक्षाओं की तिथियां
एसएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 के पेपर-2 का आयोजन 26 जुलाई को होगा। इसके बाद 4 अगस्त से 12 अगस्त तक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) 2020 एग्जाम के शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-1 (सीजीएल टीयर 1 ) की परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त तक होंगी। दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 का आयोजन 12 जुलाई को प्रस्तावित था लेकिन इसे टाल दिया गया था। अब यह 26 जुलाई को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें