12वीं की परीक्षा में प्रोमोट होने के बाद अब प्रवेश को परेशान सैकड़ों विद्यार्थी
बारहवीं की परीक्षा में प्रोमोट होने के बाद सैकड़ों विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर चिंता सता रही है। महाविद्यालयों में प्रवेश की उम्मीद लगाए बैठे तमाम विद्यार्थियों की उम्मीदों को झटका लग रहा है। कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्नातक प्रथम वर्ष के रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चुके हैं। मेरिट जारी होने की तैयारी शुरु होने लगी है।
हिन्दू कॉलेज व केजीके कॉलेज में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश होते हैं। विवि की ओर से महाविद्यालयों को 31 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जो विद्यार्थी बारहवीं में प्रोन्नत हुए हैं उनके रजिस्ट्रेशन के समय प्रवेश से संबंधित कॉलेज के पोर्टल पर बारहवीं के अंक मांगे जा रहे हैं। इस कारण से प्रोन्नत होने वाले तमाम विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा पा रहे हैं। वरिष्ठ छात्र नेता कुशल शर्मा ने कहा कि विवि की ओर से अभी तक कोई इस तरह का विकल्प नहीं दिया गया है जिससे बारहवीं में प्रोन्नत होने वाले विद्यार्थियों को स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन कराकर प्रवेश सुनिश्चित कराने का अवसर मिल सके।
प्रोन्नत होने वाले ऐसे छात्र अब कॉलेजों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। हिन्दू कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ जेके पाठक ने बताया कि तमाम छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज में संपर्क किया है। हालांकि, विवि की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हुआ है। प्रवेश प्रक्रिया के बाद ऐसे बच्चों के सामने प्रवेश का संकट खड़ा हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त अंकतालिका पर बारहवीं के अंक न होने से तमाम विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें