Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

72 हजार प्रशिक्षुओं का भविष्य अधर में फंसा:- डीएलएड 2019

 


72 हजार प्रशिक्षुओं का भविष्य अधर में फंसा:- डीएलएड 2019

डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2019 बैच के 72 हजार प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकार में है। द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम में सफल लगभग 96 हजार अभ्यर्थियों को तो सरकार ने तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया है। लेकिन द्वितीय सेमेस्टर में फेल तकरीबन 72 हजार प्रशिक्षुओं को कोर्स पूरा करने में कम से कम छह महीने का समय और लगने का अनुमान है।

2019 बैच का सत्र 6 अगस्त 19 न को शुरू हुआ था। कोरोना की पहली लहर में लिखित परीक्षा नहीं होने से प्रदेश सरकार ने इन प्रशिक्षुओं को दूसरे 5 सेमेस्टर में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया था। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 30  अक्टूबर से 11 नवंबर 2020 तक  कराई गई थी, जिसमें पंजीकृत 172738 प्रशिक्षुओं में से 169812 शामिल हुए।

इनमें से 95934 प्रशिक्षु पास थे और 71668 फेल हो गए। सफल अभ्यर्थियों को सरकार ने तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया और अब वे सीधे चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देंगे जबकि फेल प्रशिक्षुओं को फिर दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी। नियामक प्राधिकारी कार्यालय सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराने की तैयारी में है। परीक्षा के एक- दो महीने बाद परिणाम घोषित होगा 

दूसरे सेमेस्टर में सफल प्रशिक्षुओं को वर्तमान नीति के अनुसार प्रमोट किया जाता है तो फिर चौथे सेमेस्टर में शामिल होने का मौका मिलेगा। फिर परीक्षा व परिणाम में तीन महीने और लगेंगे ये स्थिति तब है जबकि उनकी दो साल की प्रशिक्षण अवधि 6 अगस्त को ही पूरी हो चुकी है।

फेल प्रशिक्षुओं ने प्रमोट करने को किया प्रदर्शन

दूसरे सेमेस्टर में फेल 2019 बैच के प्रशिक्षुओं ने प्रमोट करने की मांग लेकर गुरुवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सचिव संजय उपाध्याय की गाडी रोककर अपनी मांग पर अड़े रहे नीरज सिंह ने बताया कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द एससीईआरटी लखनऊ का बड़े स्तर पर घेराव करेंगे। प्रशांत, अविनाश, सुधीर, नवनीत, रंजीत, प्रखर, निशा, मंजिली, वैशाली आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें