CBSE : 16 अगस्त तक मार्क्स बढ़वाने का मौका, सीबीएसई ने असंतुष्ट छात्रों को दिया यह मौका
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाल में ही जारी हुए 12 वीं के परिणामों में अगर छात्र-छात्राएं अपने अंकों को लेकर संतुष्ट नही हैं तो ऐसे छात्रों को अंक सुधार के लिए एक अवसर दिया गया है। बोर्ड ने नौ से 16 अगस्त तक अलग-अलग तीन श्रेणियों में आवेदन मांगे हैं जिसके माध्यम से असंतुष्ट छात्र अपने अंक में सुधार करा सकते हैं। छात्र की आपत्ति को स्क्रीनिंग कमेटी जांचेगी। यदि छात्रा का दावा सही होगा नौ से 16 तक ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। बोर्ड ने आपत्ति चार श्रेणियों में मांगी हैं। इसमें विद्यालय स्तर, रीजनल कार्यालय स्तर और बोर्ड कार्यालय स्तर पर अंकों के आधार पर समस्याएं हल की जाएंगी।
किस श्रेणी में क्या आवेदन करना होगाश्रेणी 1 रिजल्ट में मिले अंकों से यदि छात्र असंतुष्ट हैं तो उन्हे अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को आवेदन स्पष्ट कारणों के साथ देना होगा। परिणाम तैयार करने वाली कमेटी छात्र के बताए कारण के आधार पर जांच करेंगी। जांच के आधार पर ही तय होगा कि छात्र को आवेदन सही है या नहीं।
श्रेणी-2 में अंकों के मूल्यांकन में गलती मिलने पर परिणाम समिति द्वारा स्कूलों को सूचित किया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा इसमें निर्णय लेकर सुधार होगा। क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से ऐसे मामलों में मुख्यालयों को रिपोर्ट देनी होगी। विद्यालयों को स्कूल रिक्वेस्ट फॉर रिसोल्यूशन के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। श्रेणी तीन में अंकों की गलत गणना व परिणाम अपलोड करने में हुई त्रुटि की शिकायत पर जांच की जाएगी। इस जांच में सीबीएसई के सहायक सचिव, केन्द्रीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राइवेट स्कूल प्रधानाचार्य एवं शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारियों को समिति में शामिल किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें