IGNOU : MCA की पढ़ाई बीच में छोड़ी तो PGDCA का सर्टिफिकेट मिलेगा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पढ़ाई की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। चार सेमेस्टर एमसीए का नया पाठ्यक्रम डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि जो छात्र चार सेमेस्टर एमसीए के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम को सफलता के साथ पूरा कर लेता है उसे पीजीडीसीए का प्रमाणपत्र मिलेगा। ऐसे में अगर कोई विद्यार्थी एमसीए का कोर्स बीच में छोड़ता है तो भी उसे पीजीडीसीए का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार ने बताया कि पीजीडीसीए, एमसीए और बीसीए में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रयागराज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र एमएनएनआईटी में काउंसलिंग कक्षाएं, प्रैक्टिकल एवं अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। नामांकन के बाद स्टडी मैटेरियल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्राप्त की जा सकती है। इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें