JNV Admission 2021 : NVS ने कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की
JNV Admission 2021 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने जवाहर नवोदय विद्यालय ( जेएनवी ) में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेएनवी में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों के लिए योग्य छात्र 26 अगस्त 2021 तक nvsadmissionclasseleven.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक छात्रों का दाखिला कक्षा 10वीं (सीबीएसई/राज्य बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड) के मार्क्स के आधार पर होगा। इसके अलावा छात्र का जन्म 1 जून 2003 से 31 मई 2007 के बीच हुआ हो। यह नियम एससी व एसटी समेत सभी वर्गों के छात्रों के लिए लागू होगा।
उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर राज्य स्तर चयनित छात्रों की एक कॉमन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। संबंधित जेएनवी के प्रिंसिपल स्पीट पोस्ट/एसएमएस से चयनित छात्रों को सूचना देंगे। नए छात्रों का स्कूल के डॉक्टरों द्वारा मेडिकल चेक अप भी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें