CSPDCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में परिचारक के 1500 पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल्स
CSPDCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की वेबसाइट के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) में परिचारक (Attendant) के 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सीएसपीएचसीएल भर्ती के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2021 शुरू होंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक 18 से 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सीएसपीएचसीएल की वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
रिक्तियों का विवरण :
कुल रिक्तियों की संख्या - 1500
1200 पद रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनंदगांव क्षेत्र के लिए और 162 पद अंबिकापुर के लिए व 138 पद जगदलपुर इलाके लिए हैं।
आयु सीमा - 1 जनवरी 2021 को 18 से 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क - अनारक्षित और ओबीसी के लिए 300 रुपए। एससी एसटी के लिए 200 रुपए।
वेतनमान - 14800 - 33000
शैक्षिक योग्यता - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल या सीबीएसई या सीआईएससीई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया - 10वीं के अंकों को 70 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा, शेष 30 फीसदी कार्य में अनुभव के लिए दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें