UPSSSC PET : SSC CGL दे रहे उम्मीदवार बोले, हमने पीईटी की फीस भरी है, अगली बार उम्र निकल जाएगी, डेट बदलो
UPSSSC PET 2021 : यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले शुरू हुआ आंदोलन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा और एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा दोनों ही 24 अगस्त को हो रही है। सैंकड़ों परीक्षार्थियों का कहना है कि यूपीएसएसएससी को पीईटी परीक्षा स्थगित करनी चाहिए क्योंकि वह एसएससी सीजीएल परीक्षा के चलते उसमें नहीं बैठ सकेंगे। एक परीक्षार्थी ने कहा कि उन्होंने दोनों भर्ती परीक्षाओं की कड़ी तैयारी की है। आवेदन फीस भरी है। भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उनके प्रयासों की संख्या सीमित है क्योंकि उम्र निकले जा रही है। अगली बार वह नहीं बैठ सकेंगे। इसलिए पीईटी को टाला जाना चाहिए वरना उनकी मेहनत, फीस, प्रयास बेकार जाएंगे।
अभ्यर्थी #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND , #UPSSSC_PET #Upsssc_होश_में_आओ हैश टैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। वह अपने ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम ऑफिस, यूपी गवर्नमेंट को टैग कर रहे हैं।
We pay fees for application form
— Prateek Mishra (@Prateek79077318) August 18, 2021
We have limited attempt
We have limited age
.
And govt play the future of student
.#UPSSSC_PET_DATE_EXTEND #UPSSSC_PET_Form_Reopen #Upsssc_होश_में_आओ
SSC CGL and upsssc pet are clashing on 24 August same timing and different cities...it's not possible to appear in both like superman..both are important
— Addy (@Addy14261477) August 18, 2021
Please do something for lot of students 🙏#postpone_upsssc_pet#UPSSSC_PET_DATE_EXTEND #UPSSSC
#upsssc please extend pet exam date because pet exam and CGL exam are same date
— sourabh kumar (@saurbh033) August 20, 2021
Kindly extend upsssc pet exam date as you know there is ssc cgl exam also on same date then why you not review it, why you given pet exam date randomly and students what should do now can you tell us🙏🙏🙏🙏 #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND #upcm#Upsssc_होश_में_आओ #UPSSSC
— KARAN MAHOR (@karanmahor) August 18, 2021
It's a humble request to the honorable upsssc to postpone PET on 24th aug due to its clash with a no of papers like CGL, University exams,etc. It's a matter of someone's career. Don't spoil it #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND #upgovt #YogiAdityanath #UPSSSC_Pet #upsssc
— Shubham Pandey (@shubhamp_29) August 15, 2021
24 अगस्त को एएसआरबी नेट ( ASRB NET ) परीक्षा का भी आयोजन होना है। इसके अलावा कई संस्थानों या कॉलेजों में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी हैं। इग्नू की परीक्षाएं भी 3 अगस्त से जारी हैं और ये 9 सितंबर तक चलेगी एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को निर्धारित की गई है। यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए करीब 20.73 लाख और एसएससी सीजीएल के लिए करीब 19.93 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।
उम्मीदवार यह भी बता रहे हैं कि उनका यूपीएसएसएससी पीईटी का परीक्षा केंद्र मथुरा में होगा जबकि एसएससी सीजीएल का केंद्र आगरा में है। एक ही दिन में ये दोनों पेपर देना कैसे मुमकिन है? यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें