Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 11 अगस्त 2021

LU PhD Exam: 20 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा 23 को

 


 LU PhD Exam: 20 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा 23 को


लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2020-21 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में मुहर्रम की वजह से बदलाव किया गया है। 20 अगस्त के दिन होने वाली परीक्षा को 23 अगस्त को कराने का फैसला किया गया है। 21 अगस्त वाली परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य कैम्प में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।  


पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 4302 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही परीक्षा आयोजित होगी। यदि जरूरत पड़ेगी तो एलयू के पास सेकेण्ड कैम्पस भी है। जिसे परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता है।  एलयू कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराना चाहते थे लेकिन ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र के लिए सरकारी या एडेड विद्यालय नहीं मिल रहे थे सिर्फ प्राइवेट कॉलेज ही विकल्प थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें