Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 11 अगस्त 2021

Schools Reopening: महाराष्ट्र में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, गाइडलाइंस जारी

 


Schools Reopening: महाराष्ट्र में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, गाइडलाइंस जारी

महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि 17 अगस्त से राज्य में स्कूल आदि खोल दिए जाएंगे। राज्य सरकार अभी उन क्षेत्रों में स्कूल खोलेगी, जहां कोरोना वायरस के केस कंट्रोल में है। स्कूल खोलने के लिए सभी मानक संचालन प्रक्रिया को खोल दिया गया है। अगले सप्ताह से ग्रामीण इलाकों में 5वीं से 12वीं के स्कूल और शहरी क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे।

सभी स्कूलों, शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स को एसओपी का पालन करना होगा। एसओपी के अनुसार स्टाफ और स्टूडेंट्स की सेफ्टी के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इस पर नजर ऱकने के लिए कलेक्टर औक कमिश्नर लेवल पर एक टास्क फोर्स भी बनाई जाएगी। राज्य सरकार ने एससीईआरटी के लिए गए सर्वे के आधार पर लिया गया है, जिसमें 81 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने पर सहमति व्यक्त की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें